

अंकुर पब्लिक स्कूल भरतरी चिरकुला मोड़ मैं क्रिसमस डे बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल के प्रबंधक अंकुर शर्मा द्वारा मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलन से की गई। छात्रों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती की। आज विशेष प्रकार की प्रार्थना सभा का आयोजन येलो सदन द्वारा किया गया। स्कूल में क्राफ्ट मेकिंग प्रतियोगित का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बहुत ही सुंदर सुंदर क्रिसमस की सजावट के समान बनाए ।सभी छात्रों ने कार्यक्रम का बहुत आनंद उठाया । प्रधानाचार्या ममता द्विवेदी ने बच्चों को क्रिसमस डे की बधाई दी। साथ ही नीलेश, रितु माहेश्वरी, सुमित, हर्षिता वार्ष्णेय , गोपाल हरी , मुस्कान , जय प्रकाश आदि उपस्तित रहे ।