Spread the love

इस वर्ष अंग्रेजी नववर्ष यानी कि 01 जनवरी 2023 दिन रविवार अश्वनी नक्षत्र शिव अमृत योग और सर्वार्थ सिद्धि योग के शुभ संयोग से यह नव वर्ष प्रारंभ हो रहा है ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा ने बताया कि इस साल की शुरुआत का पहला दिन अश्वनी नक्षत्र से हो रहा है अश्वनी नक्षत्र के स्वामी केतु ग्रह को माना जाता है अबकी बार एक विशेष संयोग और है कि साल 2023 की शुरुआत और साल 2023 का आखरी दिन रविवार ही होगा क्योंकि वर्ष का प्रारंभ रविवार से हो रहा है रविवार. सूर्य इसके देवता माने जाते हैं इसवर्ष सूर्य के प्रभाव से देश में समाज में मान सम्मान ख्याति प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी इस साल जो लोग सूर्य की पूजा करेंगे उन्हें विशेष लाभ भी प्राप्त होने वाला है इस वर्ष न्याय के देवता शनि देव साल के पहले महीने में ही यानी कि 17 जनवरी 2023 को मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे जिसमें वह ढाई वर्ष गुजारेंगे इस वर्ष नवसंबत विक्रमी संवत 2080 जिसे हिंदू नव वर्ष भी कहते हैं का राजा व्यापारी वर्ण का देवता युवराज बुध ग्रह है और मंत्री दैत्य गुरु शुक्राचार्य शुक्र है इस वर्ष व्यापारियों की मौज रहेगी रोजगार धंधे पानियों में खूब मनमानी तेजी रहेगी किसी भी प्रकार से व्यापारियों को कष्ट महसूस नहीं होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *