Spread the love अलीगढ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रदीप सिंह ने बताया कि अभी हाल ही में हुई अंडर 19 प्रतियोगिता एवं चयन शिविर का आयोजन किया गया था । उसके उपरांत चयन शिविर से खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जिसमें जिला की टीम का चयन किया गया जो कि आगरा में होने जा रहे 16 जून से क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेगी। इस प्रतियोगिता के उपरांत होने बाली अन्य प्रतियोगिता का आयोजन पर विचार किया जा रहा है। जिसमें अंडर 14 और अंडर 19 के साथ अन्य प्रतियोगिता शामिल है। इसके लिए चयन समिति गठित की गई है उसकी जल्द ही घोषणा की जाएगी। चयनित खिलाड़ियों में तरुण उपाध्याय(कप्तान) ,निखिल चौधरी (उपकप्तान),शिवा सैनी,जितेंद्र कुमार ,जयवीर तोमर,मनीष ठाकुर,प्रतीक सारस्वत ,कौशल , सचिन ,गोपाल मल्होत्रा ,सचिन कुमार,ललित ,मयूर,निशांत शर्मा ,तुषार ,प्रियांशु, अतिरिक्त के रूप में आयुष विक्रम सिंह ,कार्तिक ,अमित कुमार , रिंकू लोधी ,सागर भारद्वाज का चयन हुआ है साथ ही में रिंकू दीक्षित टीम मैनेजर , मेघराज सिंह टीम कोच के रूप में आगरा के लिए टीम के साथ जाएंगे। Post navigation अचल सरोवर के सौंदर्यीकरण के साथ मार्ग का भी किया जाएगा चौड़ीकरण संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरे जलबे