जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कराते हुए वृहद ऋण वितरण शिविर एवं उद्यमी गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा संचालित निजी एमएसएमई पार्क विकसित किए जाने संबंधी प्लेज योजना, मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी बीमा योजना तथा विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह द्वारा जानकारी देते हुए अवगत कराया कि आज प्रदेश में 20000 करोड़ से भी अधिक का ऋण वितरण प्रदेश स्तर पर किया गया है। इस अवसर पर जनपद में भी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, वित्त पोषण योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना तथा बैंकों द्वारा संचालित एमएसएमई की अन्य ऋण योजनाओं के अंतर्गत 2380 लाभार्थियों को 245.70 करोड़ का ऋण उपलब्ध कराया गया। जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जनपद के समस्त बैंकों के प्रतिनिधि सभी औद्योगिक संगठनों तथा व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि उद्योग बंधु समिति के सदस्य समस्त अधिकारीगण तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह द्वारा विभिन्न ऋण योजनाओं के लाभार्थियों को सांकेतिक रूप से चेक का वितरण भी किया गया।