असम की राजधानी गुवाहाटी में दृष्टि डांस एकेडमी द्वारा अंतरराष्ट्रीय ओडीसी नृत्य कला का आयोजन किया गया। जिसमें देश के लगभग सभी राज्यों के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें शांतिनिकेतन स्कूल की छात्रा प्राची चौहान कक्षा 2 एवं आशी शर्मा कक्षा 3 ने जूनियर वर्ग में प्रतिभा किया। जूनियर वर्ग में शांतिनिकेतन वर्ल्ड स्कूल की दोनों प्रतिभागियों ने जुगलबंदी ओडीसी नृत्य मैं चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा किया मुख्य अतिथि के रूप में विश्व प्रसिद्ध ओडीसी नृत्यक एवं पदम सम्मानित डॉ. देव मुखर्जी रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला मजिस्ट्रेट गुवाहाटी रहे स्कूल की निर्देशिका शालिनी महलवार,प्रधानाचार्या एवं हेडमिस्ट्रेस ने अंतरराष्ट्रीय चैंपियन बनी प्राची चौहान एवं आशी शर्मा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकों ने विजेता बच्चों को शुभाशीष आशीर्वाद दिया। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र यादव, नवीन सिन्हा ,रवि चौहान, शिखा, रॉबिन रोहिल्ला , इत्यादि लोग उपस्थित रहे।