Spread the love अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इंडो-यूएस एपीजे अब्दुल कलाम एसटीईएम एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर द्वारा विज्ञान में मुस्लिम महिलाओं की इंटरनेशनल सोसाइटी के सहयोग से उच्च शिक्षा के लिए विज्ञान को अपनाने के लिए युवा महिला छात्रों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भौतिकी विभाग के सम्मेलन कक्ष में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस संगोष्ठी (आईडब्ल्यूडी-2023) का आयोजन किया गया। सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एएमयू और एएमयू गर्ल्स स्कूल से बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया। समारोह की मुख्य अतिथि, प्रोफेसर नईमा खातून, प्राचार्य वीमेन्स कॉलेज ने अपने अनुभव साझा किये और युवा छात्रों को एसटीईएम विषयों को चुनने के लिए प्रेरित किया। भव्या सक्सेना, मिस सानिया, सुश्री आयशा जबीं, मिस खदीजा नूर को भाषण और पोस्टर प्रतियोगिताओं के लिए यंग एसटीईएम चैंपियन के तहत विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए। डॉ. निदा रहमानी, यूएसए ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का संचालन किया Post navigation अपर जिलाधिकारी नगर से मिला व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल कृष्णा नगर में नए सत्र की शुरुआत व स्वागत समारोह