महानगर के मेरिस रोड पर स्थित एक होटल मे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना द्वारा हरियाली तीज का कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष भाजपा मधुलिका राघव, समाज सेविका सोनू सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहने चाहिए। ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष मधुलिका राघव ने कहा कि कार्यक्रम बहुत ही सुन्दर रहा। जिला अध्यक्ष वीरांगना ममता सिंह ने कहा कि हम सभी को अपने सभी त्योहार अपने परिवार के साथ मनाने चाहिएं । जिससे बच्चे अपनी संस्कृति से जुड़े रहें। कार्यक्रम में जज बनी सुनीता चौहान, अनीता चौहान बनी। तीन क्वीन बनी पूनम सिंह प्रथम, पूजा सेंगर द्वितीय, रंजना सेंगर तृतीय रहीं। गौरी तोमर ने कार्यक्रम का संचालन किया। दुर्गेश सोलंकी ने सभी बहनों को तुलसी वितरण किया। शिवानी राघव ने घम्मा घनी पर शानदार नृत्य किया। मीनाक्षी सिंह ने योद्धा बन गई मे पर मनमोहक नृत्य किया। रंजना सेंगर ने सावन मल्हार गाए। कार्यक्रम मे पूनम चौहान, कुसुम सेंगर, पूनम तोमर, सृष्टि सेंगर, रुचि राघव, दिशा राघव, राजेश्वरी तोमर, महक तोमर, नूतन तोमर , निधि तोमर, चारु तोमर, ममता सिंह, ममता मदनावत, ब्रजेश्वेरी, कल्पना राणा, आदि सैंकड़ों की संख्या मे महिलाऐं उपस्थित रहीं।