

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ की वीरांगना इकाई ने आज जिला अध्यक्ष वीरांगना ममता सिंह के नेत्रत्व मे जिला उपाध्यक्ष वीरांगना सुनीता सिंह जादौन के स्वर्ण जयंती स्थित आवास पर मण्डल अध्यक्ष वीरांगना भावना चौहान,वरिष्ठ मण्डल अध्यक्ष रश्मि पुंढीर, मण्डल महासचिव अंजू पुंढीर, मण्डल उपाध्यक्ष स्नेहलता जादौन का स्वागत किया किया। कार्यक्रम मे पूजा सेंगर, पूनम सिंह,रेनु , मनीषा , अनीता सिंह, उर्वशी, रुचि राघव उपस्थित रहीं। भावना चौहान ने कहा कि मैं संगठन विस्तार और समाज हित मे पूर्ण निष्ठा से कार्य करूँगी। पूजा सेंगर और पूनम सिंह ने सभी बहनों का आभार व्यक्त किया।