Spread the love जिला महासचिव आरके सिंह के आवास वैष्णों धाम में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाध्यक्ष डॉ.शैलेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि कुछ तथाकथित राजनेताओं द्वारा अपनी राजनेतिक रोटियां सेंकने के लिए आपसी सामाजिक संबंधों को बिगाड़ने का प्रयास कर रही हैं। जिससे जगह-जगह महापुरुषों की जयंतियों पर आपसी तनाव देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष डैनी ठाकुर ने कहा कि सभी महापुरुषों ने देश के लिए लड़ाई लड़ी और समाज में फैली कुरीतियों को खत्म किया। लेकिन आज हम लोग उन महापुरुषों के दिखाए मार्ग पर न चलकर आपस में झगड़ रहे हैं। जो की देश के सामाजिक ताने बाने को बिगाड़ रहा है। रिंकू ठाकुर ने कहा कि जिले में क्षत्रिय महापुरुषों के बोर्डों को उखाड़ा जा रहा है। इस कृत्य को कोई भी संगठन को स्वीकार्य नहीं करेगा। इसलिए संगठन बहुत जल्दी पुलिस प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से ऐसे उपद्रवी तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करता है। इस बैठक में मनोज सिंह ,प्रज्ञवीर सिंह,आदित्य सिंह रिंकू सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। Post navigation कम आय वाले व्यक्तियों के लिए आर्यावर्त बैंक ने कैंप लगाया आरजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने मनाया विश्व दुग्ध दिवस