
प्रत्येक वर्ष की भांति अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ द्वारा दिन गुरुवार से जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण का कार्यक्रम चल रहा है. इगलास के गांव महुआ में 40 गरीव परिवारों को कम्बल वितरित किए और अकराबाद ब्लॉक के गांव कठेराआलमपुर चौराहा पर जो लोग भट्टे पर ईट पाथने का कार्य करते हैं उन परिवारों के40 लोगो को कंबल वितरण किए गए।
जिलाध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि इस महीने के अन्त तक अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ द्वारा कम्बल एवं पुराने कपड़ो का वितरण कार्यक्रम ऐसे ही चलता रहेगा ।इस मौके पर महानगर अध्यक्ष नेम सिंह सोलंकी, जिलाध्यक्ष वीरांगना ममता राघव,जिला कोषाध्यक्ष राम रक्षपाल सिंह सेंगर जिला अध्यक्ष युवा सौरभ तोमर,जिला उपाध्यक्ष युवा तनुज प्रताप सिंह, अखिलेश तोमर योगेंद्र सिंह राघव ,रंजीत तोमर सीटू तोमर गुड्डू तोमर, प्रवीण तोमर, प्रधान महुआ प्रदीप सिंह, देशराज सिंह, विनोद चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।