खिरनी गेट स्थित पार्श्व भवन मे मंगलवार को अखिल भारतीय जैन बैंकर्स फोरम अलीगढ़ शाखा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे पूर्व अध्यक्ष एसके जैन की अध्य्क्षता मे द्विवार्षिक नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मिति से अतुल जैन अध्य्क्ष पूर्व प्रबन्धक स्टेट बैंक , नृपेंद्र कुमार जैन मंत्री पूर्व प्रबन्धक आर्यावर्त ग्रामीण बैंक , विनय कुमार जैन कोषाध्यक्ष ,स्टेट बैंक ,नीरज जैन उपाध्यक्ष ,मुकेश जैन उपमंत्री ,गिरीश कुमार जैन संयोजक एवं मयंक जैन मीडिया प्रभारी सहित 33 सदस्यों की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। अतुल जैन अध्य्क्ष ने बताया कि फोरम के उद्देश्य बैंक सम्बंधित किसी भी कार्य मे आ रही समस्याओं का निस्तारण करना है जिससे समाज के व्यक्तियों को बैंक सम्बंधित कार्यों को करने में किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। फोरम बैंक सम्बंधित कार्यों को करने के साथ सामाजिक एवं धार्मिक कार्यो को करने मे भी अग्रणी रहेगी। बैठक उपरांत सभी के जलपान की सुंदर व्यवस्था पूर्व कोषाध्यक्ष अनिल जैन प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक की ओर से गई ।