महासभा का स्थापना दिवस रामघाट रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में बहुत ही भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री चित्रगुप्त पूजन के साथ की गई, मंच का सफल संचालन सचिव अंजली फुलर द्वारा किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती आव्हान मनमोहक नृत्य से शालिनी श्रीवास्तव ने किया।उपस्थित अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत अध्यक्ष अंजू सक्सैना ने अपने कार्यकाल के सत्र के आखिरी चरण में बहुत ही भावपूर्ण तरीके से किया।कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में डॉ आभा जौहरी द्वारा क्विज का आयोजन किया गया।संस्थापक अध्यक्ष अनीता जौहरी ने अतिथि प्रद्युम्न सक्सैना एवं नीतू गोयल प्रिसिंपल का स्वागत कर उनका परिचय दिया। सचिव अंजली फुलर ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सब के सामने पेश की,महासभा की वरिष्ठ मुख्य संरक्षक दीपाली बरियार ने संस्था की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।डॉ सरिता माथुर,कार्यक्रम प्रभारी मधु जौहरी ने पूरे आयोजन को अपनी देख रेख में समयानुसार बांधे रखने का प्रयास किया।अमिता सक्सैना,नीना सक्सेना पूर्णिमा ,मीरा,मंजूजी,आशा, अर्चना, वंदना, अंशु,रीता,डॉ पारुल,प्रतिभा,वर्षा,सीमा श्रीवास्तव,निशा,गीता जौहरी, अंजलि सक्सैना आदि की उपस्थित रही।सचिव शुभ्रा रायजादा ने सभी का धन्यवाद कर भोजन के लिए आमंत्रित किया।