अखिल भारतीय महिला कायस्थ महासभा ने स्थानीय समद रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा प्रसार का संकल्प लेकर हर्षोल्लास के साथ नववर्ष का आगाज किया। सर्वप्रथम चित्रगुप्त जी का पूजन व आरती की गयी।उपाध्यक्ष डॉ सरिता माथुर ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए नववर्ष की बधाई दी।मंच संचालन सचिव अंजलि फुलर ने बहुत ही मनभावन अंदाज में किया।सुधा सक्सेना ने गणेश वन्दना गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।संस्थापक अध्यक्ष अनीता जौहरी ने सभी सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।डॉ आभा जौहरी ने संस्था की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।डॉ नीलम श्रीवास्तव ने नववर्ष पर बहुत ही सुन्दर कविता सुनायी।बीना यशवर्धन के मधुर गीत,नीना श्रीवास्तव,शालिनी सक्सेना और समूह द्वारा नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।डॉ नीलम श्रीवास्तव ने रुचिपूर्वक हाऊजी गेम खिलवाया।विजेताओ को पुरस्कार दिया गया।समयबद्ध्ता पुरस्कार सृष्टि ने निकाला जो सुधा सक्सेना को मिला।कार्यक्रम मेंआशा,पूर्णिमा,मधु,शुभ्रा,मीरा,निशा,शालिनी,प्रियंका,सीमाआदि सदस्य मौजूद रहे।