Spread the love अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत की प्रान्त समीक्षा योजना बैठक हुई।जिसमें क्षेत्रिय संगठन मंत्री मनोज निखरा वा प्रान्त संगठन मंत्री मनीष राय व प्रांत मंत्री गौरी दुबे, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य राकेश चतुर्वेदी वा पुष्पेन्द्र सिंह का उद्बोधन प्राप्त हुआ।दो दिवसीय चली इस बैठक में प्रांत भर के कुल 80 कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया !इसमें वर्ष 2023-24 में विद्यार्थी परिषद द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की।जिनमें प्रमुख रूप से विद्यार्थी परिषद इस वर्ष अपनी सदस्यता को 3 गुना बढ़ाएगी एवं सामाजिक अनुभूति चलो गांव की ओर,9 जुलाई विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर प्रतिभा सम्मान समारोह,खेल प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम ,गर्मियों में छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर, वृक्षारोपण महाभियान,व छात्रों के रक्त की जांच करने के लिए रक्तगट जांच शिविर लगाये जाने जैसे कार्यक्रमों पर व्यापक चर्चा हुई।बैठक में जिला संगठन मंत्री चन्द्रजीत यादव, जिला संयोजक अनिल भारत,अमृत महोत्सवी नगर विद्यार्थी विस्तारक सर्वेश शर्मा , नगर अध्यक्ष आशीष चौधरी, प्रांत एग्रिविजन संयोजक जतिन वार्ष्णेय, जिला एसएफडी संयोजक शिवम हिंदू , तहसील संयोजक प्रवीण कुमार , अभिमन्यु चौधरी नगर मंत्री आकाश भारद्वाज, सह मंत्री अनिल कुमार, देवेश भारद्वाज, रोहित , अंकुर शर्मा , रामू , समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे । Post navigation श्री एस वी कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा योग पर तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन श्री साई आसरा में गुरु स्थान व द्वारकामाई का दसवां स्थापना दिवस मनाया गया