Spread the love

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलीगढ़ महानगर द्वारा विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश मंत्री एवं पूर्व अलीगढ़ शहर विधायक स्व. संजीव राजा जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन विद्यार्थी परिषद अलीगढ़ विभाग कार्यालय पर किया गया।विभाग प्रमुख वीरेन्द्र वार्ष्णेय ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि संजीव संगठन के ऐसे कार्यकर्ता थे जिनकी कमी को पूरा करना अब शायद ही संभव हो। और ऐसे कार्यकर्ता का हम सबके बीच से चले जाना संगठन के लिए और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।संगठन मंत्री चंद्रजीत यादव ने संवेदना प्रकट करते हुए बताया कि संजीव राजा के विचारों से आज के कार्यकर्ताओं को प्रेरणा लेकर उनके पदचिन्हों पर चलते हुए संगठन के कार्य को करना चाहिए।इस दौरान प्रमुख रूप से राजेन्द्र वार्ष्णेय चीफ, एडवोकेट नीरज शर्मा, अभिषेक शर्मा, महानगर अध्यक्ष सौरभ सेंगर, प्रांत सह संयोजक जतिन वार्ष्णेय, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्राहिल शर्मा, अरुन कुमार, डॉ. निश्चल राघव, खुशी, मौली, महक , शैली, गुनगुन, तुलसी, शीतल, जया, राधा, मुस्कान, प्रियांशी, राजगुरु, दिवाकर, गौरव, प्रशांत, ओमप्रकाश, नितीश, सागर, मुकुल, हरेन्द्र, चिराग, देवेश, गौरव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *