ए आई यू के निर्देशन में 27 जनवरी से 29 जनवरी 2023 तक कालीकट यूनिवर्सिटी केरल में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयी वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी जिम्नेज़ियम के वरिष्ठ प्रशिक्षक मजहर उल कमर को दूसरी बार निष्पक्ष प्रतियोगिता के आयोजन के लिए एआईयू ने अपना पर्यवेक्षक नियुक्त किया है । अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय गेम्स कमेटी में यह सम्मान एवं भरोसा प्राप्त करने वाले मजहर उल कमर दूसरे व्यक्ति हैं । इससे पहले एआईयू के पर्यवेक्षक के रुप में हॉकी में एएमयू गेम्स कमेटी के खेल उप निदेशक अनीस उर रहमान खान को ये बड़ी जिम्मेदारी मिल चुकी है । इनके खेल के उत्थान के कई प्रस्ताव राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जनपद स्तर पर अधिकारियों एवं शासन ने लागू भी किया है । वर्तमान में आप यू पी ओलंपिक एसोसिएशन के सह सचिव के साथ-साथ जिला एवं मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव एवं जिला वेटलिफ्टिंग एवं हैंडबॉल के अध्यक्ष भी हैं । आप जहां एथलेटिक्स के गोला फेंक में इंटर यूनिवर्सिटी में पदक विजेता हैं । उपलब्धि पर जनपद के खेल संघों एवं गेम्स कमेटी के सचिव प्रोफेसर सय्यद अमजद अली रिजवी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके सम्मान की घोषणा करते हुए बड़ी उपलब्धि बताया ।