अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ की वीरांगना इकाई ने जिला अध्यक्ष ममता सिंह के नेतृत्व मे वरिष्ठ पदाधिकारी कोमल सिंह जादौन के आवास पर रंग भरनी एकादशी कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष भावना चौहान ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पदाधिकारी कोमल सिंह जादौन द्वारा लड्डू गोपाल जी पर माल्या अर्पण और दीप प्रज्वालित कर हुआ। कार्यक्रम मे पूनम सिंह और रितु सिंह ने राधा और सीमा जादौन और मेघा सिंह ने कृष्णा का रूप धारण कर नृत्य कर सभी का मन मंत्रमुग्ध कर दिया। सीमा सिंह, पूजा सेंगर, और अंजू पुंढीर ने आज ब्रज मे होली है रे रसिया गाकर धूम मचा दी। महानगर अध्यक्ष मीरा जादौन ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे साधना तोमर, पवित्रा सिंह, अनीता सिंह, गीता सिंह, कविता राघव, भावना जादौन, मंजू सिंह, सुनीता जी उपस्थित रहीं।