अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल ने अपने राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक माननीय कैप्टन विकास गुप्ता राज्यमंत्री, चेयरमैन कृषि अनुसंधान परिषद उत्तर प्रदेश सरकार का जन्मदिन राजस्थान के जिला बारां के नगर अंता में मातृशक्ति के साथ वृद्धाश्रम में जाकर बुजुर्गो एवं बच्चों को फल वितरित कर किया। कैप्टन विकास गुप्ता की लंबी आयु के लिए प्रार्थना भी की साथ ही। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि कैप्टन साहब दिल से बहुत अच्छे एवं काफी मददगार इंसान भी हैं ये संगठन का सौभाग्य है की वो हमारे संरक्षक है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज राष्ट्रीय कार्यालय अलीगढ़ पर उपस्थिति न होने के कारण उपरोक्त जन्मदिन का आयोजन काफी जल्दी जल्दी में यहां की मातृशक्ति द्वारा किया गया जो की काबिले तारीफ है। जिस का श्रेय संगठन की नगराध्यक्ष महिला रिंकी मेहता एवं उनकी समस्त टीम को जाता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन जो की 18 जून को अलीगढ़ के धर्मपुर कोर्टयार्ड मैरिस रोड अलीगढ़ पर होना सुनिश्चित हुआ था। इस कार्यक्रम में मौजूद जितेंद्र गोविल, अनूप, रिंकी मेहता नगराध्यक्ष अंता, सुशीला, मंजू, सुनीता, रेखा, लीलावती, अक्षिता, मेकाशी, मेघा, सरला एवम आरती सहित कई साथी मौजूद रहे।