इस बार रेलवे अपने ग्राहकों के प्रति बेहद गंभीर है। होली पर्व पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चलाई गई है।

रेल प्रशासन होली पर्व को लेकर इस बार कई स्पेशल ट्रेन चला रहा है। इनमें आनंद विहार टर्मिनल और जोगबनी आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक ट्रेन चलाई जाएगी। होली त्यौहार में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। जनता की सुविधा के लिए 04064 और 04063 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन किया जाएगा। यह ट्रेन 4 से 11 मार्च तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को तथा जोगबनी से 6 से 13 मार्च, तक प्रत्येक सोमवार को 2 फेरों के लिये किया जायेगा।
6 से 13 मार्च के बीच चलेगी ट्रेन
होली विशेष 04063 जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस गाड़ी 6 से 13 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को जोगबनी 1.20 बजे प्रस्थान कर फारबिसगंज से 1.35 बजे, अररिया से 2 बजे, पूर्णिया से 3.25 बजे, कटिहार से 4.30 बजे, नवगछिया से 5.32 बजे, खगड़िया से 6.32 बजे, बेगूसराय से 7.12 बजे, बरौनी से 8 बजे, हाजीपुर से 10.10 बजे, छपरा से 11.25 बजे, बलिया से 12.30 बजे, मऊ से 13.50 बजे, आजमगढ़ से 14.45 बजे, शाहगंज से 17 बजे, अयोध्या कैंट से 19.30 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से .20 बजे, शाहजहाॅपुर से 4.37 बजे, बरेली से 5.38 बजे तथा मुरादाबाद से 7.58 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 11.10 बजे पहुॅचेगी।
चलेगी शनिवार और मंगलवार को दो विशेष ट्रेन
होली पर्व पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 4070 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी होली विषेष गाड़ी 4 से 11 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से तथा 4069 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस विषेष गाड़ी 5 से 12 मार्च, तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को सीतामढ़ी से तीन फेरों में चलाई जायेगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
कब कहां पहुंचेगी ,जानिए ट्रेन का समय
होली विशेष 04064 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी साप्ताहिक गाड़ी 4 से 11 मार्च, तक प्रत्येक शनिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 15.30 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 19.25 बजे, बरेली से 21.10 बजे, शाहजहाॅपुर से 22.19 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 1.20 बजे, अयोध्या कैंट से 4.25 बजे, शाहगंज से 05.50 बजे, आजमगढ़ से 7.15 बजे, मऊ से 8.15 बजे, बलिया से 10.17 बजे, छपरा से 11.45 बजे, हाजीपुर से 13.20 बजे, बरौनी से 15.40 बजे, बेगूसराय से 16.02 बजे, खगड़िया से 16.52 बजे, नवगछिया से 17.42 बजे, कटिहार से 19.50 बजे, पूर्णिया से 20.35 बजे, अररिया से 21.10 बजे तथा फारबिसगंज से 21.32 बजे छूटकर जोगबनी 22.30 बजे पहुॅचेगी।