Spread the love
भाजपा पार्षद स्नेह लता बघेल के साथ हुई अभद्रता का मामला शुक्रवार को बारहद्वारी कार्यालय पर भाजपा पार्षद दल की बैठक में उठा और दोषी जीएम जल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कराने के लिए महानगर अध्यक्ष डॉ विवेक सारस्वत के आश्वासन दिया।महानगर अध्यक्ष डॉ विवेक सारस्वत की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्षद दल के मुख्य सचेतक पुष्पेंद्र कुमार सिंह जादौन,उप नेता शेर सिंह सैनी,सचेतक सूरज माहौर ने सभी को अपना मार्गदर्शन दिया। बैठक में 12 जुलाई को जलभराव के कारण मोहल्ला गोविंद नगर में मकान गिरने से घायल हुए 5 नागरिकों के बचाव में नगर निगम के अधिकारियों के असफल रहने पर क्षेत्र में जन विरोध पनपने पर पार्षदों द्वारा बचाव कार्य करते हुए सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जल निगम के जीएम जल अनवर ख्वाजा द्वारा अपनी असफलता को छुपाने के लिए किए गए बदतमीजी,धक्का-मुक्की, करने पर घायल हुई पार्षद स्नेह सिंह बघेल के समर्थन में विरोध व्यक्त किया गया।पार्षदों को नगर निगम में उचित सम्मान ना मिलने पर असंतोष जाहिर किया गया महानगर अध्यक्ष डॉ विवेक सारस्वत ने सभी पार्षदों को विश्वास दिलाया कि संगठन सभी पार्षदों के साथ मजबूती से खड़ा है तथा महिला पार्षद को उचित सम्मान दिलाया जाएगा।विरोध करने वालों में मुख्य रूप से योगेश सिंघल,राजबहादुर गुप्ता,अनिल सेगर,संजय शर्मा,संजीव लोधी,हितेश कुमारी,पवन गुप्ता, विनोद माहोर,मनोज शर्मा व सभी पार्षदों द्वारा अभद्रता करने वाले जीएम व अन्य अधिकारियों को त्वरित और कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई बैठक में यह फैसला लिया गया कि न्याय न मिलने तक सभी पार्षद क्षेत्रीय जनता के साथ बड़ा आंदोलन करेंगे संचालन सचेतक संजय पंडित ने किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *