महानगर में श्रावण मास के अंतिम सोमवार को प्रातः 7 बजे श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर अचलताल से बाबा महाकाल की भव्य पालकी ढोल-नगाड़े,बैंड बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई। इस पालकी में सवार होकर बाबा महाकाल ने नगर भ्रमण कर अलीगढ़ की प्रजा का हालचाल जाना तथा समस्त नगरवासियों को आशीर्वाद दिया। इस पालकी में रजत गोस्वामी, पंकज गोस्वामी, अमन गुप्ता(भाजयुमो), लकी बालाजी, मयंक वार्ष्णेय, शिवकुमार, शेखर बालाजी ,ब्रेड, विष्णु, मनीष, सागर, दिलीप आदि सम्मिलित हुए।