जेष्ठ मास के बड़े सोमवार के पावन अवसर पर अचलेश्वर महादेव मंदिर में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंदिर प्रांगण में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने भक्ति रस में सराबोर होकर शिव नाम का गुणगान किया। इस पावन संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन पंकज गोस्वामी, रजत गोस्वामी व ओम प्रकाश पंडित जी के सान्निध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अमन वार्ष्णेय (लॉक्स), अंकुर वार्ष्णेय, अनिल बजाज व मुकेश बूरे ने सहभागिता करते हुए भगवान शिव एवं ठाकुर जी का विधिवत भोग लगाया और आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के उपरांत श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। संकीर्तन और भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और धर्म लाभ प्राप्त किया।इस मौके पर, हिमांशु गोस्वामी, बृजेश गुप्ता, आशु अघोर, मयंक वार्ष्णेय, विष्णु मिश्रा, राजू गणपत, देव जौहरी, अमित अग्रवाल जीटर, अंश वार्ष्णेय, बिट्टू, दिलीप पाठक, दिनेश ठाकुर, तनुज शर्मा, इंद्रगोपाल, मनीष वार्ष्णेय श्रृंगार, संदीप उपाध्याय, आदि शामिल रहे।