Spread the love आधार पब्लिक स्कूल सासनी गेट आगरा रोड़ में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए प्रबंधक नवनीत सिंह ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें कृष्ण भगवान को याद करते हुए बच्चों ने अनेक नृत्य प्रस्तुत किए। इस बीच कार्यक्रम में छोटे बच्चों की डांस प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। इस दौरान प्रधानाचार्या राशी सिंह और चीफ गेस्ट अंगद सिंह और चेतन सूरी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया। Post navigation सुहाग दशमी पर जैन समाज की महिलाओं ने की विशेष पूजा अर्चना सभी त्योहारों को अपने परिवार के साथ मिलकर मनाना चाहिए:मीना राजपूत