

अलीगढ़ के कचहरी में आए दिन कुछ न कुछ घटनाएं होती आ रही है जिससे प्रशासन के सुरक्षा इंतजामों पर सवालियां निशान खड़ा होता जा रहा है । बीते दिनों कचहरी से एक अभियुक्त हथकड़ी खोलकर फरार हो गया था। तो वहीं आज कचहरी के कंट्रोल रुम में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस चोरी की वहीं घटना ने पुलिस प्रशासन के सुरक्षा इंतजामों पर सवालियां निशान खड़े कर दिए हैं। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानवीन शुरू कर दी। वहीं सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात चोरों की छानवीन जारी है। वहीं एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली कि कचहरी के कंट्रोल रुम के ताले टूटे हुए पुलिस और फांरेसिंक टीम मौके पर पहुंची है और तहरीर के आधार पर जानकारी होगी की क्या क्या सामान चोरी हुआ है।