Spread the love

जिला अलीगढ़ में अतरौली क्षेत्र के सांकरा गंगा घाट पर बाढ़ से संबंधित एक आवश्यक मॉक ड्रिल की गई इस मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ, पीएसी, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग, सिविल डिफेंस, गृह अग्नि समन विभाग, पशु पालन विभाग, कृषि विभाग पुलिस विभाग, एवं अन्य प्रशासनिक विभाग के साथ-साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं उप जिलाधिकारी अतरौली व खैर की उपस्थिति में मॉक एक्सरसाइज कर बताया गया कि अत्यधिक बाढ़ की संभावना के समय बाढ़ से प्रभावित हुऐ /बाढ़ में डूबे हुए व्यक्तियों को किस प्रकार सहायता प्रदान कर सकते हैं और स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग के कैंप भी लगाए गए । जिसमें पानी में डूबे हुए व्यक्तियों को एनडीआरफ एवं पीएसी और सिविल डिफेंस की टीम ने निकाल कर उन्हें फास्टेड देकर एंबुलेंस के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के लगाए गए कैंप पर उपचार के लिए भेजा गया मॉक ड्रिल में अन्य सभी विभागों के साथ-साथ जिलाधिकारी के आदेसानुसार एवं उप नियंत्रक महोदय एवं वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक महोदया के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक नागरिक सुरक्षा अलीगढ़ सीपी सिंह के साथ सिविल डिफेंस के 16 जवानों ने इस मॉक ड्रिल में प्रतिभाग किया। जिसमें मुख्य रूप से उप प्रभारी निरीक्षक नागरिक सुरक्षा अलीगढ़ योगेंद्र सिंह, सैक्टर वार्डेन विनीत कुमार, गोविन्द सिंह, रामेश्वर, नीतेश कुमार, प्रमोद कुमार, शिवा वार्ष्णेय, एपी सिंह तौमर, दीपक वार्ष्णेय, राहुल सिंह, सौरभ कुमार, राजीव यादव, पवन कुमार, मोहित कुमार, चन्द्रशेखर आदि ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *