उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र” अलीगढ़ की एक आवश्यक बैठक गोल्डन लीफ होटल में महानगर अध्यक्ष जयगोपाल वीआईपी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसका संचालन जिला महामंत्री एमए ख़ान गांधी ने किया। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष अलीगढ़ श्री प्रदीप गंगा ने कहा कि नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान का आरंभ 12 जून से किया जाएगा। लेकिन नगर निगम प्रशासन द्वारा अभी तक यह मार्किंग नहीं कि गई कि कहां से और कितना अतिक्रमण हटाया जाएगा। जबकि यह चिन्हित करना बेहद ज़रूरी था। किसी अतिक्रमणकारी को अवैध अतिक्रमण हटाने का नोटिस भी नहीं भेजा गया है। अतिक्रमण हटाने से पूर्व रेहड़ी पटरी ढकेल वालों को स्थापित करने के लिए वैडिंग जोन की पूर्ण व्यवस्था नहीं की गई है। जब कभी अतिक्रमण अभियान चलता है हमारा व्यापार मंडल इसमें सदैव सहयोग करता रहा है, लेकिन अंज़ाम वहीं ढाक के तीन पात होता है। क्योंकि नगर निगम प्रशासन ने आज तक इस सम्बंध में दूरदर्शिता वाली सोच का परिचय नहीं दिया है इसलिए नगर निगम पहले अपनी नियत साफ़ करे,और एक अनुकूल एवं स्थाई व्यवस्था देने का काम करे फिर अतिक्रमण हटाये, नगर निगम प्रशासन को अदूरदर्शी प्रोग्राम के चलते अतिक्रमण अगले ही दिन बापस अपने रूप में आ जाता है।