Spread the love
प्रयागराज में हुई कुख्यात अपराधी अतीक अहमद और उसके अशरफ की हत्या के बाद अलीगढ़ में हाई अलर्ट है। डीएम इंद्र विक्रम सिंह और एसएसपी कलानिधि नैथानी खुद शहर की सड़कों पर उतरे । मुस्लिम बाहुल्य ऊपरकोट इलाके में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। लोगों से शान्ति बनाए रखने की अपील की। इधर, एलआईयू सहित अन्य खुफिया एजेंसियों व जिला पुलिस को अलर्ट करते हुए कड़ी निगरानी के आदेश दिए हैं। इस हत्याकांड के बाद अलीगढ़ के सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित अतीक की बहन के घर भी सुरक्षा निगरानी बढ़ा दी गई है। बहन का परिवार गमगीन है। हालांकि वह किसी से इस मुद्दे पर कोई बात नहीं कर रही है। आस पड़ोसियों से भी उन्होंने दूरी बनाए रखी है।शनिवार को प्रयागराज में हॉस्पिटल के बाहर अतीक की गोली मारकर हुई हत्या के बाद शासन स्तर से यह अलर्ट जारी किया गया। स्थानीय पुलिस तत्काल अलर्ट को लेकर मुस्तैद हो गई। जिला स्तर के अधिकारियों की ओर से सुरक्षा निगरानी बढ़ा दी गई। एलआईयू सहित अन्य खुफिया एजेंसियों को इनपुट जुटाने की जिम्मेदारी दी गई है। दरअसल, अतीक का अलीगढ़ से नजदीकी रिश्ता है। अतीक की बहन की शादी अतरौली के एक परिवार में हुई थी। वर्तमान में अतीक की बहन सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहती है। इसके चलते भी अलीगढ़ पुलिस काफी मुस्तैद है इधर, अतीक की बहन के ससुराल पक्ष के कुछ लोग अतरौली में भी रहते हैं। इसके चलते उस इलाके में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जिले में पूरी तरह से शांति है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *