Spread the love

रोटरी क्लब अलीगढ़ फ्रेंड्स का तृतीय अधिष्ठापन समारोह एवं चार्टर डे को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। क्लब के द्वारा हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट के अंतर्गत केला नगर चौराहा के निकट स्थित एक स्कूल में 125 बच्चों के लिए टेबल एवं बेंच दान दिए गए। आज से पहले इस स्कूल के बच्चे जमीन पर बैठकर शिक्षा ग्रहण करते थे। इसके साथ साथ स्कूल की साज-सज्जा एवं मरम्मत का कार्य भी क्लब के द्वारा करवाया गया। स्कूल का उद्घाटन क्लब के आने वाले रोटेरियन डीजीई नीरव निमेष के द्वारा किया गया एवं क्लब के सदस्य मनोज विजयवर्गीय जी के द्वारा सभी बच्चों को कॉपी एवं पेंसिल दिए गए। इसके पश्चात क्लब का अधिष्ठापन समारोह रामघाट रोड स्थित के होटल आभा रीजेंसी में विधिवत रूप से बड़े धूमधाम से मनाया गया। क्लब ने अध्यक्ष के तौर पर विकास माहेश्वरी एवं सचिव के तौर पर नितिन महेश्वरी को चुना गया। मुख्य अतिथि डीजीई नीरव निमेष ने अध्यक्ष एवं सचिव को कॉलर पहनाकर आधिकारिक तौर पर अध्यक्ष एवं सचिव का पदभार ग्रहण कराया। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर पधारे अरुण जैन पीडीजी ने व एसिटेंट गवर्नर नागेंद्र सिंह ने क्लब के सभी सदस्यों को रोटरी की बारीकियां सिखाई। इस मौके पर रोटरी क्लब अलीगढ़ फ्रेंड्स के सभी बोर्ड सदस्यों के साथ साथ साधारण सदस्य एवं उनकी ऐनीज मौजूद रहे। मास्टर आफ सेरिमनी के तौर पर मोनिका चाहर एवं विनित शर्मा ने सराहनीय कार्य किया। कार्यक्रम में रुचि माहेश्वरी ,नेहा माहेश्वरी, संजय माहश्वरी, राजीव शर्मा,अभिनव माहेश्वरी, पूनम शर्मा ,निक्की माहेश्वरी, निकिता भी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *