अंबानी परिवार में इन दिनों एक बार फिर जश्न का माहौल है। हाल ही में मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। वहीं अब मुकेश और नीता के छोटे बेटे अनंत अंबानी का रोका हो गया है। अनंत अंबनी का रोका राधिका मर्चेंट संग हुआ है। सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की तस्वीरे तेजी से वायरल हो रही हैं,इस खास रस्म को निभाने के लिए पूरा अंबानी और मर्चेंट परिवार राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर पहुंचा। कपल की रोका सेरेमनी से पहली तस्वीर सामने आ गई है। सामने आई ये फोटो थोड़ी ब्लर है, लेकिन अनंत और राधिका तस्वीर में नजर आ रहे है। इस मौके पर अनंत ब्लू कलर के कुर्ते पजामे में दिखाई दे रहे हैं तो वहीं राधिका लाइट पिंक और रेड कलर के आउटफिट में नजर आ ही हैं।