Spread the love
जीएसटी एडवोकेट ग्रुप ऑफ लीजेण्ड की बैठक गनपत रेस्टोरेन्ट समद रोड़ पर आयोजित हुई। संस्था के संरक्षक गिर्राज किशोर गुप्ता एड. एवं चेयरमैन एमपी भारद्वाज एड. की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। सभा का संचालन संयोजक राजमुकुट वार्ष्णेय एड. ने किया। सर्वसम्मति से अनिल राज गुप्ता एड. को प्रवक्ता व मुकेश सक्सैना एड. को जनसम्पर्क अधिकारी मनोनीत किया गया। जिससे संस्था का कार्य और सुचारू रूप से जनमानस एवं अधिवक्ता हित में होता रहे। बैठक में उपस्थित सर्वश्री एडवोकेट को चेयरमैन किशोर कुमार, संयोजक आर0के0 गुप्ता, संयोजक राजमुकुट वार्ष्णेय, लोकेन्द्र शर्मा, नवीन सक्सैना, सुभाष चन्द्र गुप्ता, मनोज गुप्ता, योगेन्द्र गुप्ता, कपिल मिश्रा, आशुतोष वार्ष्णेय, निकुंज माथुर, मुकेश सक्सैना, अनिल राज गुप्ता, एम0पी0 भारद्वाज, गिर्राज किशोर गुप्ता आदि थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *