राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के शिक्षण केंद्र जामिया कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में सभी विभागों के छात्रों ने संयुक्त रूप से शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया। शिक्षण केंद्र प्रभारी डॉ कुमुद विवेक ने बताया कि इस अवसर पर विश्वविद्यालय एवं जामिया कॉलेज के छात्रों ने संयुक्त रूप से सभी शिक्षकों का सम्मान किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य सादिक खान ने सभी छात्र-छात्राओं को अनुशासित एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित होने का मूल मंत्र बताए और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की । इस अवसर पर डॉ कुमुद विवेक ने एक शिक्षक के समाज के प्रति अपने कर्तव्य तथा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के आदर्शों को छात्र छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत किया। इस आयोजन के लिए कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर तथा कुल सचिव अजय कृष्णा यादव ने सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की। आयोजक समिति में डॉ दानिश, डॉ. आरिफ, डॉ. उजमा वसीम, डॉ मनीषा गुप्ता, डॉ जेबा खान, डॉ बीपी सिंह रहे। इस अवसर पर डॉ रुकैया, डॉ. वर्तिका, डॉ. रितु ,डॉ. मनोज, डॉ. रबी, डॉ. पूजा, डॉ. सुरभि, डॉ अशोक तथा छात्रों में मुख्य रूप से निखिल, सपना, जागृति, सौरव शिव कुमार, बबीता, संतोष लेखांश, विनेश आदि उपस्थित रहे ।