शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 मे अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत लम्बित आवेदन पत्रो के निस्तारण के लिए पुनः पोर्टल खोल दिये जाने की अनुमति प्रदान की गयी है। जिसके अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 मे शिक्षण संस्था स्तर पर अग्रसारण न होने के कारण लम्बित आवेदन पत्रों को संस्था स्तर से अग्रसारण करने के लिए 19 अप्रैल 2023 तक का समय प्रदान किया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षण कक्षा 11-12, सम्बन्धित विश्वविधालय एवं एफिलियेटिग एजेन्सी द्वारा संस्था की मान्यता पाठयक्रम को प्रमाणित करने की तिथि 01 मई 2023 तक निर्धारित की गयी है। 03 से 13 मई तक छात्र-छात्राओ द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र की हॉर्डकॉपी समस्त वांछित संलग्नको सहित शिक्षण संस्था मे जमा किये जाने एवं छात्र द्वारा जमा किये गये आवेदन पत्रो कों विद्यालय द्वारा सलंग्न अभिलेखो से मिलान करके ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किए जाएंगे। उन्होंने विश्वविद्यालय, एफिलियेटिग एजेन्सी, संम्बन्धित संस्थाओ व छात्र-छात्राआंे से अनुरोध किया है कि वह निर्धारित समयावधि में कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।