Spread the love
उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र अलीगढ़ का एक प्रतिनिधिमंडल नवागत अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट जी से मिला । उन्हें शुभकामना स्वरूप बुके भेंट कर महानगर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। सभी चौराहों पर जाम की समस्या से काफी समय तक जूझना पड़ता है जिसके कारण आम जनमानस काफी त्रस्त है।नगर निगम अतिक्रमण हटाने के वाद कोई कार्यवाही नहीं करती है जिसके कारण अतिक्रमण पुनः हो जाता है। भविष्य में अतिक्रमण करने वालों पर भारी जुर्माना होना सुनिश्चित किया जाएं। स्मार्ट सिटी के कारण महानगर की अधिकांश  सड़कों को खस्ताहाल कर दिया है धीमी गति से सभी कार्य चल रहे महानगर की सभी सड़कों को तत्काल सही कराया जाऐ। महानगर अध्यक्ष जयगोपाल वी आई पी ने व्यापारियों व आमजन के साथ होने वाली घटनाओं पर रोक लगाई जाएं। अतिशीघ्र हमारा व्यापार मंडल आपको लिखित में मांगपत्र देकर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराएगा।  अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट जी ने कहां आपके द्वारा जो भी समस्याऐं वताई गई है उन्हें संज्ञान में ले लिया गया है अवश्य ही कार्यावाही अमल में लाई जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश संगठन मंत्री हरिकिशन अग्रवाल, जिला महामंत्री एम ए खान गांधी,राकेश वाष्र्णेय,  महानगर महामंत्री ्प्रमोद कुमार सिंह, आशीष डिस्पोजल, युवा प्रदेश मंत्री योगेश सरकार,युवा महानगर महामंत्री कमल गुप्ता वावा, मनीष कुमार, संदीप वाष्र्णेय आदि मौजूद रहे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *