Spread the love उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप सेफ सिटी परियोजना को सफल बनाने के लिए नगर आयुक्त अमित आसेरी ने शुक्रवार नगर निगम सेवाभवन स्थित इंट्रीग्रेटेड कमांड एन्ड कंट्रोल सेंटर में समीक्षा की। साथ ही अधीनस्थों को सेफ सिटी परियोजना के तहत आईसीसीसी में स्थापित कैमरों के अतिरिक्त अलीगढ़ में विभिन्न स्थानों शासकीय अर्द्धशासकीय, प्राइवेट कालोनी बैंक,शॉप,पेट्रोल पम्प, प्रमुख बाजारों,शॉपिग काम्पलैक्स, स्कूल व महाविद्यालय,कोचिंग संस्थानों मॉल व अन्य स्थानों पर स्थापित निजी, सार्वजनिक कैमरों को आईसीसीसी से जोड़ने के निर्देश दिए। शहर में महिलाओं बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद क्राइम कंट्रोल व आधुनिक तकनीकी से लैस करने के लिये नगर आयुक्त की अध्यक्षता में एसपी ट्रैफिक मुकेश उत्तम,अपर नगर आयुक्त ऋतु पूनिया,सिटी मजिस्ट्रेट गौरव रंजन श्रीवास्तव,अपर नगर मजिस्ट्रेट हीरालाल सैनी,चीफ़ इंजीनियर सुरेश चंद,डीएसओ शिवाकांत पांडे की मौजूदगी में शहर के पेट्रोल पंप संचालकों के साथ जवाहर भवन में बैठक हुई। बैठक में सभी पेट्रोल पंप संचालकों के पंपों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा को इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की तकनीकी टीम से समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द कमांड सेंटर से इंटीग्रेटेड कराए जाने के लिए सभी पंप संचालकों से कहा गया। Post navigation ब्यूटी प्रतियोगिता में सुगंध को प्रथम व द्वितीय पुरस्कार रजनी को मिला सोलह श्रंगार कर महिलाओं ने किया सावन के गीतों पर नृत्य