Spread the love श्री श्याम बाबा सेवा समिति के तत्वधान में मथुरा रोड ओपल सिटी में खाटू श्याम बाबा के मंदिर का भूमि पूजन किया गया।इसमें एमएलसी विधायक मानवेंद्र सिंह, मेयर प्रत्याशी प्रशांत सिंघल, सुमित सर्राफ,अमित सर्राफ, उमेश सरकोड़ा, मुकेश सरकोड़ा, बृजेश कंटक, सहित कई गणमान्य लोगों ने बाबा के मंदिर की नींव रखी।समिति के अध्यक्ष पुनीत गुप्ता ने बताया कि अलीगढ़ में खाटू श्याम बाबा का यह पहला भव्य व विशाल मंदिर बनने जा रहा है,जिसे खाटू में स्थित खाटू श्याम मंदिर की तर्ज पर बनाया जा रहा है अब बहुत जल्दी ही लोगों को अलीगढ़ में श्याम बाबा के दर्शन होने शुरू हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस मंदिर की डिजाइन जयपुर व दिल्ली कें इंजीनियरों से तैयार कराई जा रही है मंदिर में नीचे एक हॉल व कमरे बनवाए जा रहे हैं जिसमें कि निर्धन व गरीब कन्याओं की शादी निशुल्क की जाएगी तथा पहली मंजिल पर बाबा का गर्भ ग्रह बनवाया जा रहा है।महामंत्री विकास गुप्ता बताया कि यह मंदिर लगभग 1400 वर्ग गज में बनाया जा रहा है।इस कार्यक्रम में डॉ अरविन्द सिंह, तेजवीर सिंह, हरीश सिंह, पुनीत, गुप्ता, विकास गुप्ता,सौरव वार्ष्णेय धर्म कांटा, सत्येंद्र गुप्ता,राहुल गुप्ता, अमित अग्रवाल, गौरव वार्ष्णेय सरिया,हर्ष मित्तल, शोभित कौशिक, राजीव धर्म कांटा, रजत कंटक अभिनव वार्ष्णेय,आदि मौजूद रहे। Post navigation उत्तर प्रदेश ऊद्योग व्यापार् प्रत्तिनिधि मण्डल ने , ए आर आर को बताया झूठ का पुलंदा:सतीश माहेश्वरी 30 अप्रैल को मेरठ में विशाल प्रांतीय व्यापारी सम्मेलन में अलीगढ़ से भारी तादाद में शामिल होंगे व्यापारी -प्रदीप गंगा