पिछले दिनों नगर निगम अलीगढ़ द्वारा हॉस्पिटल्स,क्लीनिकों, नर्सिंग होम के रजिस्ट्रेशन शुल्क में बेशुमार बढ़ोतरी का विरोध हो रहा है। शुक्रवार को अलीगढ़ होम्योपैथिक एसोसिएशन ने नगर निगम पहुंच कर अपना विरोध दर्ज कराया। नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे एसोसिएशन पदाधिकारियों ने अपना विरोध पत्र नगर आयुक्त की गैर मौजूदगी में डिस्पेच बाबू को दिया। विरोध पत्र में कहा गया है कि हम सभी संस्था के सदस्य कम से कम धन राशि लेकर सेवार्थ कर रहे हैं। भविष्य में रजिस्ट्रेशन के नाम पर की गई बढ़ोतरी को वापिस ले कर होम्योपैथिक डिस्पेंसरी को मुक्त रखा जाए जिससे हम सभी संस्था के सदस्य सेवार्थ को जारी रख सकें। पत्र देने वालों में डॉ बीएन पॉल,एसके गौड़,रविंद्र सारस्वत, योगेश गुप्ता,डीके सिंह,सुनील गुप्ता, रजत सक्सेना, यूसी शर्मा,डीके वर्मा, अशोक वशिष्ठ मौजूद रहे।