अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एग्रीविजन आयाम द्वारा अलीगढ़ महानगर के तस्वीर महल चौराहे पर स्थित राजा महेंद्र प्रताप पार्क में पौधारोपण किया गया।अभाविप अलीगढ़ महानगर उपाध्यक्ष डॉ ओसवाल चाहर ने बताया आज 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एग्रीविजन आयाम द्वारा राजा महेंद्र प्रताप सिंह पार्क में पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाने का संकल्प लिया गया है।एग्रीविजन ब्रज प्रांत सह संयोजक जतिन वार्ष्णेय ने बताया कि आज 5 जून जो कि पूरे विश्व में पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है और इसी अवसर पर आज एग्रीविजन बके द्वारा पौधारोपण कर संकल्प लिया गया है कि हम पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाए रखेंगे क्यों कि पर्यावरण का संरक्षण केबल हमारा कर्तव्य ही नहीं बल्कि जरूरत भी है इसलिए हमें पर्यावरण के प्रति संकल्पित होना ही होगा।इस दौरान प्रमुख रुप से अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता निखिल माहेश्वरी, महानगर एसएफडी प्रमुख डॉ ललित कटारा, प्रांत खेल संयोजक करन आर्य, अंकुर शर्मा, अरुण शर्मा, सचिन, रवि, राजगुरु, मनोज, गौरव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।