महानगर के क्वार्सी बिजली घर के पीछे रामघाट रोड पर स्थित अभिश्री हॉस्पिटल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. आभा श्रीवास्तव गौतम और सघन रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋषभ गौतम ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया और इसके बाद उपस्थित कर्मचारियों और मरीजों ने राष्ट्रगान गाया। वहीं इस उत्सव के बाद सभी को मिठाइयाँ बांटी गईं। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद किया गया और देशभक्ति से ओत प्रोत वातावरण में ये कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान डॉ. ऋषभ गौतम और डॉ. आभा श्रीवास्तव गौतम ने उपस्थितजनों को देश की एकता और अखंडता को कायम रखने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर यहां कुं. आरूष गौतम, डॉ. शैलेंद्र गुप्ता, विक्रम सिंह, सी.पी. शर्मा, नेहा खान, वीरेश बघेल, रोहिताश और सचिन के अलावा हॉस्पिटल के स्टाफ से जुड़े हुए लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।