Spread the love अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न आवासीय हालों एवं कालोनियों में व्यापक मच्छर रोधी फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान यूनिवर्सिटी हैल्थ आफिस द्वारा चलाया जा रहा है। पूरे परिसर को कवर करते हुए फॉगिंग अभियान के लिए एक विस्तृत रोस्टर तैयार किया गया है।विश्वविद्यालय स्वास्थ्य कार्यालय ने छात्रों और कालोनियों निवासियों से स्वच्छता और साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की है। कूड़ा करकट का निस्तारण निर्धारित कूड़ेदान में ही किया जाना चाहिए। कार्यालय नियमित रूप से इन संग्रह स्थलों से कचरा हटा रहा है और उसका निपटान कर रहा है।विश्वविद्यालय स्वास्थ्य कार्यालय विश्वविद्यालय परिसर और कॉलोनियों के पर्यावरण स्वच्छता से संबंधित है जो विश्वविद्यालय द्वारा व्यवस्थित किया जाता है। इसके मुख्य कार्यों में विश्वविद्यालय परिसर में सड़कों और आसपास के सभी भवनों की सफाई और ठोस कचरे का संग्रह और निपटान, वेक्टर नियंत्रण कार्यक्रम और नालियों की सफाई शामिल है।यह कार्यालय कर्मचारियों, छात्रों और सभी हितधारकों के सहयोग और जागरूकता के साथ, विश्वविद्यालय परिसर के हरित और सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए विश्वविद्यालय ने सफाई और पुनर्चक्रण कार्य के लिए मशीनीकरण में भी बढ़ोत्तरी की है। Post navigation कन्यादान सुमंगल फाउंडेशन गभाना द्वारा किया गया 10 वीं कन्या का कन्यादान देहदान कर अमर हो गयी चंद्रकांता