Spread the love आजादी का अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर आयोजित मेरी मांटी मेरा देश अभियान के तहत कल्याण सिंह हैबीटेट सेंटर में वीरों का वन्दन-शहीदों का नमन कार्यक्रम आयोजित किया गया। 75 शहीदों स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजनों को सम्मानित करने के साथ ही विभिन्न स्कूलों एवं डांस एकेडमी के नन्हें-मुन्नें बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियॉ भी दीं। सांसद अलीगढ़ ने कहा कि समूचे भारत में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से मेरी मांटी मेरा देश अभियान संचालित कर स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों, वीर शहीदों को नमन किया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री ने भारत देश को एक नई दिशा और पहचान दिलाई है। उन्होंने शहीद भगत सिंह द्वारा प्रवास किए ग्राम शादीपुर का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा शहीद भगत सिंह की मूर्ति एवं उनकी यादों को सजोंने के लिए पार्क एमएलसी डा.मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज भी लाखों स्वतंत्रता सैनानी ऐसे हैं, जिनके बारे में जानकारियां जुटाकर उनके नाम एवं परिवारों को सम्मान दिलाए जाने का कार्य वर्तमान सरकार द्वारा किया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव में आयोजित विभिन्न प्रकार के आयोजनों ने वर्तमान पीढी को स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों की कुर्बानियों के बारे में अच्छे से समझाया हैका निर्माण कराया गया है। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि देश के वीर सपूतों को याद करने, उन्होंने नमन करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वह नियमित अध्ययन के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों, वीर शहीदों, क्रान्तिकारियों, महापुरूषों की जीवन गाथा एवं कृत्यों के बारे में भी अवश्य पढ़े। Post navigation हमारी संस्कृति हमारी धरोहर संस्था ने मनाया तीज महोत्सव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया