Spread the love शांतिनिकेतन वर्ल्ड स्कूल रामघाट रोड पर अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आरएएफ बटालियन के कमांडेंट अजय कुमार शर्मा शामिल रहे। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर शालिनी महलवार ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जिसमें आईआईएमटी के सचिव पंकज महलवार प्रिंसिपल कृष्णा सिंह वाइस प्रिंसिपल मनोज यादव हेड तबस्सुम अशरफ आदि शामिल रहे इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई अलंकरण समारोह में कल्चरल और लिटरेरी धारा शर्मा हेड तथा भूमिका चौहान सूर्या हाउस की शशि बघेल तथा शिवानी यादव पृथ्वी हाउस के धीरज यादव तथा साक्षी जल हाउस के अभी का शर्मा तथा काजल कुमारी आकाश हाउस के आकाश सिंह तथा अभय राघव कैप्टन बनाए गए स्पोर्ट्स कैप्टन राहुल यादव राय स्कूल हेड आयुष चौधरी तथा प्राची सिंह बनाई गई। इस कार्यक्रम के आयोजन में मोनिस, राशिद,कंबर, रिजवान, राजेंद्र चौधरी तथा प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र यादव शामिल रहे। Post navigation ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार में भाजपा पार्षद की नहीं हो रही सुनवाई हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स द्वारा वृहद पौधारोपण