अलीगढ़ शहर में एक बार फिर से अलीगढ़ आइडल सीजन 2 गायन प्रतियोगिता का प्रथम ऑडिशन आयोजित हुआ यह जानकारी आयोजक राज सक्सेना ने दी । राज सक्सेना ने बताया कि इस प्रतियोगिता कार्यक्रम को अलीगढ़ हेल्पलाइन द्वारा आयोजित कराया गया ।6अलीगढ़ आइडल सीजन 2 गायन प्रतियोगिता के ऑडिशन में निर्णायक मंडल में प्रधुम्न सक्सेना शरद गुप्ता,किरन सक्सेना,आयुष्य शर्मा मौजूद रहे। अलीगढ़ आइडल सीजन 2 गायन प्रतियोगिता के ऑडिशन में जूनियर एवं सीनियर वर्ग में 53 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।अलीगढ़ आइडल सीजन 2 गायन प्रतियोगिता का ऑडिशन आज 2 जुलाई 2023 दिन रविवार को स्टार वैली रेस्टोरेंट स्वर्णजयंती नगर पर आयोजित किया गया।ऑडिशन का शुभारंभ समाजसेवी रेनु मित्तल ने किया ,आतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र वार्ष्णेय चीफ ,चैयरमैन प्रवीर सक्सेना ,डॉ अंशु सक्सेना मौजूद रहे। कशिश राजपूत एव कार्तिक सक्सेना ने सभी अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया।ऑडिशन का परिणाम 10 जुलाई को घोषित किया जाएगा।कार्यक्रम को सफल बनाने में अरुण तिवारी,आनंद सक्सेना ,सचिन अग्रवाल,प्रमोद शर्मा,अजय शर्मा,लोकेश अग्रवाल, कशिश राजपूत,कार्तिक सक्सेना, आदित्य सक्सेना मौजूद रहे।