Spread the love

अलीगढ़ आप्थलमाॅलोजिकल सोसाइटी द्वारा सोसाइटी के पंजीकृत होने के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत कंटीन्यूइंग मेडिकल एजूकेशन (सीएमई) कार्यक्रम के आयोजन के अलावा सोसाइटी द्वारा भविष्य में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।सीएमई में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के डाक्टर दीपक मिश्रा और ईराज मेडिकल कालिज लखनऊ के डाक्टर तारिक खान ने सीएमई को संबोधित किया और नेत्र रोग के क्षेत्र में विकासित हुई अत्यधुनिक तकनीक पर चर्चा की। वक्ताओं ने डायबिटीज़, हृदयरोग व ब्लडप्रेशर आदि से आंखों की नसों पर पड़नेवाले प्रभाव और उससे नसों के डैमेज होने से आंखों की रोशनी पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा की। उन्होंने आंखों के रखरखाव और विभिन्न नेत्र रोगों के प्रति लोगों में जागरूक्ता पैदा करने का आव्हान किया।अलीगढ़ आॅप्थलमोलोजीकल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं जेएन मेडिकल कालिज के नेत्र रोग विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डाक्टर ज़िया सिद्दीकी ने सोसाइटी के पंजीकरण की आवश्यक्ता पर प्रकाश डाला और सोसाइटी द्वारा भविष्य में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि सोसाईटी अलीगढ़ में कार्यरत नेत्र रोग चिकित्सकों के बीच समन्व्य बढ़ाने और अकादमिक बैठक भी आयोजित करेगी।कार्यक्रम का संचालन सोसाइटी की उपाध्यक्ष एवं आप्थलमोजोजी विभाग में सहायक प्रोफेसर डाक्टर अतीका जे सिद्दीकी ने की। आभार कोषाध्यक्ष डाक्टर नेहा टी सिंह ने जताया। कार्यक्रम में आॅप्थलमोलोजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर एके अमितावा, प्रोफेसर अदीब आलमखान के अलावा डाक्टर टीएच खान, डाक्टर एके गुलटा, डाक्टर रजिया एस खान, डाक्टर पीके शर्मा व डाक्टर रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *