अलीगढ़ के अनूपशहर रोड़ एफ एम टावर पर स्थित एसीएन काॅलेज के फेल सैकड़ों छात्र छात्राओं ने काॅलेज के गेट पर किया हंगामा और पास होने के बदले काॅलेज मैनेजमेंट पर लगाया पैसे मांगने का आरोप। जानकारी देते हुए फेल छात्र राकेश ने बताया कि हमें जानबूझ कर फेल किया गया है और हमें यह भी विश्वास है कि हमारी कोपी रिचैक करवायेंगे तो फिर से फेल ही दिखायेंगे। और जो बच्चे कभी कालेज नहीं आए उनको पास कर दिया गया है।हम यह चाहते हैं कि जो भी पास हुए हैं उनका भी दोबारा एग्जाम काराया जाए वह भी और किसी काॅलेज में। वहीं काॅलेज मैनेजमेंट ने बच्चों पर आरोप लगाया है कि वह पढ़ते ही नहीं और पास होने और केवल डिग्री लेने के लिए काॅलेज में आते हैं।