Spread the love
अलीगढ़ आर्म्रेसलिंग एसोसिएशन की सिलेक्टेड टीम स्टेट चैंपियनशिप कासगंज के लिए कल रवाना होगी स्टेट चैंपियनशिप में जो बच्चे सेलेक्ट होंगे अपने वेट के अनुसार वह मथुरा में 1 तारीख से 4 तारीख तक नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे अलीगढ़ के आर्म्रेसलिंग के खिलाड़ी विभिन्न जगाओ से आज स्टेडियम में इकट्ठा हुए हैं और कल होने वाली स्टेट चैंपियनशिप कासगंज में रवाना होने से पूर्व पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया और कल होने वाली चैंपियनशिप की रणनीति भी तैयार की अलीगढ़ की टीम अलीगढ़ के जनरल सेक्रेटरी m.a. जावेद और मनोज लोधी कृष्णा शर्मा जीतू सिंह कि अगुवाई में कासगंज जाएगी। इस अवसर पर पंजाकुश्ती की लेडी ट्रेनर मीनाक्षी गौड़ ट्रेनर जावेद फिटनेस जिम दीपांशु आकाश विमल कमांडो मोहम्मद फरमान मीनाक्षी पिंकी साक्षी वीनस खान सहाना संजना कुमारी नीतू चौहान अजब सिंह होलकर के अलावा स्टेडियम के एथलेटिक कोच वसीम अहमद मोहम्मद अदनान मोहम्मद यूनुस पंजा कुश्ती के सचिव एम ए जावेद ने सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।आने वाले समय में आर्म्रेसलिंग के खिलाड़ी आईपीएल की तर्ज पर खरीदे जाएंगे इनकी भी टीम बनाकर बोली लगेगी आने वाले कुछ महीनों में दिल्ली में एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट होने जा रहा है हो सकता है कि अलीगढ़ के भी खिलाड़ी आईपीएल की तर्ज पर खरीदे जाएं वह वक्त दूर नहीं है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *