अलीगढ़ कर अधिवक्ता एसोसिएशन पंजीकृत अलीगढ़ के वर्ष 2023-24 का शपथ ग्रहण समारोह एक होटल मेरिस रोड अलीगढ़ पर संपन्न हुआ जिसमे एडवोकेट मुकेश कुमार गुप्ता (कोऑर्डिनेटर),एड पुनीत कुमार अग्रवाल (अध्यक्ष) ,एड अंशुल वार्ष्णेय (महासचिव)*, एडवोकेट आकाश मिश्रा (कोषाध्यक्ष )आलोक गुप्ता (उपाध्यक्ष) एड विकास गुप्ता ( सचिव) एड प्रिंस गर्ग (ऑडिटर) तथा सदस्य के रूप में सर्वश्री एडवोकेट अमित कुमार, आकाश अग्रवाल,राजेंद्र बाबू,संजय सिंह,विजय कुमार माहोर और शुभम वार्ष्णेय को एवं गोपनीयता की शपथ चुनाव अधिकारी एड के पी भारद्वाज द्वारा शपथ दिलाई गई ।नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट पुनीत कुमार अग्रवाल द्वारा कहा गया बार और बेंच को साथ लेकर काम करेंगे महामंत्री एडवोकेट अंशुल वार्ष्णेय ने बताया वकीलों के हित में जो भी कार्य किया जा सकता है पुरजोर से करूंगा कोऑर्डिनेटर एडवोकेट मुकेश कुमार गुप्ता द्वारा समन्वय की बात कही गई बताया अधिवक्ताओं की समस्याओं के लिए शीघ्र ही अधिकारियों से मिलकर समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।