अलीगढ़: जनपद के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण ने मित्तल गेट पर गुब्बारे उड़ाकर अलीगढ़ की औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। यह प्रदर्शनी उत्तर भारत की मशहूर प्रदर्शनी मानी जाती है और विविधता में एकता का प्रतीक है।इस अवसर पर मंत्री लक्ष्मी नारायण ने कहा कि यह प्रदर्शनी सिर्फ उद्योग और कृषि तक सीमित नहीं है, बल्कि संस्कृतिक कार्यक्रमों और मनोरंजन के लिए भी जानी जाती है। इस बार की प्रदर्शनी को अयोध्या में रामलला मंदिर की वर्षगांठ और भाव महाकुंभ के रूप में खास तौर पर आयोजित किया गया है।उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा कुंभ की व्यवस्था को लेकर किए गए सवालों पर निशाना साधते हुए कहा कि “अगर वे हज की व्यवस्था पर बात करें तो ज्यादा अच्छा लगेगा। कुंभ की व्यवस्था की पूरे देश और विदेश में सराहना हो रही है।”प्रदर्शनी में कवि, साहित्यकार, कलाकार, समाजसेवी और शिक्षा जगत से जुड़े लोग अपनी भागीदारी निभा रहे हैं, जिससे इसकी भव्यता और बढ़ गई है।