उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले की नीतू सिंह ने अंडर-19 क्रिकेट खेल कर जिले का नाम रोशन किया है. अलीगढ़ के गांव भूरा किशनगढ़ी की रहने वाली नीतू ने क्रिकेट अकेडमी से क्रिकेट खेलना सीखा. नीतू के कोच रवि ने बताया कि गरीब बेटियों को मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से हमने गांव में ही क्रिकेट का मैदान बनाया है. गांव में बेटियों को आगे बढ़ने से रोका जाता है, लेकिन जब कोई प्रतिभाशील लड़की अपना और अपने परिवार के नाम के साथ-साथ अपने शहर व जिले का नाम रोशन करती है, तो इससे अन्य लड़कियां भी प्रोत्साहित होती हैं. रवि ने आगे कहा कि अब लोगों की सोच बदल रही है. जो परिवार अपनी बेटियों को खेल के मैदान में नहीं भेजते थे, आज हम उनकी बेटियों को भी क्रिकेट सिखा रहे हैं. मैदान से भूमि और नीतू ने अंडर-19 क्रिकेट खेलकर अन्य बच्चों का भी मनोबल बढ़ाया है. क्रिकेटर रिंकू सिंह ने आईपीएल में खेल कर अलीगढ़ जिले का नाम रोशन किया है. इस मैदान में हम गरीब बेटियों के लिए हॉस्टल की भी व्यवस्था करेंगे, जिससे यहां रहकर भी बेटियां क्रिकेट के मैदान में अपनी प्रतिभा दिखा सकें और जिले, राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें.