Spread the love
अलीगढ़ महानगर के रामघाट रोड स्थित आभा होटल में जनपद अलीगढ़ के चिकित्सक बंधुओं द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया।यहां पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अलीगढ़ के भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रशांत सिंघल को जनपद अलीगढ़ के चिकित्सकों ने तन मन धन से समर्थन देने का एलान किया।वहीं इस सभा में अलीगढ़ शहर के लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा चिकित्सक बंधु उपस्थित रहे।यहां पर संचालन आईएमए के पूर्व सचिव डॉ.भरत कुमार वार्ष्णेय ने किया।इस दौरान प्रमुख वक्ता डॉ.तन्मय शेखर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा ईमानदार और स्वच्छ छवि के उद्यमी प्रशांत सिंघल को टिकिट दिया है।उन्होंने कहा कि जैसे डॉक्टर अपना कार्य करते समय कभी अपनी मरीज की जाति नहीं देखते उसी प्रकार देश के विकास में योगी और मोदी का सहयोग है औऱ पूरे विश्व में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जो धर्म जाति से उठकर देश के विकास की बात करती है।उसी प्रकार सबका कर्तव्य है कि अबकी बार भाजपा प्रत्याशी प्रशांत सिंघल को समर्थन देकर भारी बहुमत से जिताया जाए।इस दौरान यहां डॉ.विपिन गुप्ता, डॉ.आलोक कुलश्रेष्ठ,डॉ.राजीव वार्ष्णेय,डॉ.उमाशंकर वार्ष्णेय,डॉ. आयुष कुमार,डॉ.योगेंद्र द्विवेदी,डॉ. संजय भार्गव,डॉ.एके.सिंघल,डॉ.डीके. अग्रवाल,डॉ.विकास मेहरोत्रा,डॉ. अनुराग गुप्ता,डॉ.मौसम वार्ष्णेय,डॉ. राहुल दत्ता,डॉ.प्रवलेन्द्र प्रताप सिंह,डॉ. दिनेश गुप्ता,डॉ.एमपी.सिंह,डॉ.सुवेक वार्ष्णेय,डॉ.निखिल शर्मा,डॉ.आनंद मोहन,डॉ.विनोद कुमार सिंह,डॉ.सागर वार्ष्णेय,डॉ.नितिन वार्ष्णेय,डॉ.पवन वार्ष्णेय,डॉ.वरुण गुप्ता,डॉ.देवेंद्र कुमार औऱ डॉ.मनीष जैन आदि चिकित्सक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *