राज्यमंत्री अनूप प्रधान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर खैर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को रखा। राजस्व राज्यमंत्री ने पिसावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने की बात कही। साथ ही क्षेत्र में युवाओं के खेलकूद के लिए एक स्टेडियम बनाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की। जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही पिसावा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा युवाओं के लिए एक स्टेडियम क्षेत्र में दिए जाने का आश्वासन दिया है। राजस्व राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री से उनके पांच कालिदास मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी तथा मां वैष्णो देवी का प्रसाद भेंट कर उनसे आशीर्वाद भी लिया गया है। ज्ञात रहे कि राजस्व राज्यमंत्री द्वारा पिछली बार विधायक रहने के दौरान से ही पिसावा में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने के लिए प्रयास किए जा रहे थे। जिसका जिले लेवल से प्रस्ताव भी लखनऊ पहुंच चुका है। क्षेत्र के युवाओं द्वारा काफी दिनों से एक स्टेडियम बनाए जाने के लिए भी राजस्व राज्यमंत्री से कई बार कहा गया है। जिसको लेकर राजस्व राज्यमंत्री काफी सक्रिय है।